टनकपुर: चंपावत विधानसभा उपचुनाव के आज आखिरी दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से जनता के बीच जाकर सीएम धामी के पक्ष वोट डालने की अपील की।
रविवार को प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बनबसा के विचई गाँव एवं टनकपुर के नायकगोठ में जनसभा संबोधित की। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। इसके साथ उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने प्रदेश में विकास के गति को आगे बढ़ाया है।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा से रिकॉर्ड तोड़ मतों के साथ जीत रहे हैं। उन्होंने सीएम धामी के समर्थन में चंपावत की जनता से 31 मई को मतदान करने अपील की।
यह भी पढ़े: राज्यपाल ने IIT रुड़की के 175वें वर्ष के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया