देहरादून: CM धामी ने कहा आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं। CM धामी ने कहा आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
#WATCH | “Ankita’s body recovered. We’ve constituted an SIT under DIG P Renuka Devi to ensure the strictest punishment for the accused, it’ll investigate the matter. No accused will be spared, whoever they may be,” says Uttarakhand CM PS Dhami on #AnkitaBhandari murder case pic.twitter.com/bOpRFrc5lW
— ANI (@ANI) September 24, 2022
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ