Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडअमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु GIS Based Master Plan को...

अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु GIS Based Master Plan को अनुमोदन

देहरादून: मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की अध्यक्षता के दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु GIS Based Master Plan को अनुमोदन दिया। पूर्व में अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के 13 अतिरिक्त निकायों जिनमें अल्मोड़ा,

बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर, उत्तरकाशी में Geo GIS Based Master Plan Formulataion, Capacity Building की कार्ययोजना को आज की बैठक में अनुमोदित किया गया। अमृत 2.0 की उपयोजना GIS Based Master Plan पूर्णतः केन्द्र सहायतित है। बैठक में सचिव डा0 अहमद इकबाल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: रामलला आ गए हैं और अपराधियों का राम नाम सत्य भी हो गया है : योगी आदित्यनाथ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular