देहरादून: अल्मोड़ा में भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद रैली ,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सहित अनेक विधायक रहेंगे मौजूद। जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से शुरू करंगे 2022 का शंखनाद।
दिग्गजो के लिये जगह जगह शहर में तरुण द्वार पोस्टर व झंडों से सजा पूरा अल्मोड़ा नगर। 11:30 बजे सिमकनी मैदान में उतरेंगे मुख्यमंत्री शिखर चौराहे पर होगा भव्य स्वागत रैमजे इंटर कॉलेज में होगी जनसभा उसके बाद नए जिलाधिकारी भवन के उद्घाटन के साथ अनेक योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।