Saturday, December 28, 2024
Homeउत्तराखंडजिला उद्योग केंद्र का औचक निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

जिला उद्योग केंद्र का औचक निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून: कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को पटेल नगर स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया l उन्होंने मौके पर पहुंचे कर कार्य व्यस्था का जायज़ा लिया l
उल्लेखनीय है कि उद्योग मंत्री गणेश जोशी आज बिना पूर्व जानकारी के जिला उद्योग केंद्र पहुंचे l उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे व कुछ कर्मचारी छुट्टी पर हैं जिससे आम जन को असुविधा होती है l उन्होंने बताया कि कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं था जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने प्रबंधक को निर्देशित किया की हाजिरी रजिस्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए l साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है इसलिए उन्होंने प्रबंधन से कहा कि सुनिश्चित किया जाए भविष्य में सारे कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे l ऐसा न होने पर कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए ।

उन्होंने बताया कि विगत 4 महीने से उनको लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने उद्योग निदेशालय का निरीक्षण किया l उन्होंने बताया कि सचिव उद्योग को लापरवाह कर्मचारीयों को सख्त चेतावनी देने के निर्देश दिए l
उन्होंने हिमाद्रि एंपोरियम पहुंच कर उन्होंने बताया कि यहां के उत्पाद बहुत ही सुंदर व आकर्षक है मगर उचित बाजारीकरण न होने के कारण यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पा रहे हैं l उन्होंने सुझाव दिया कि मसूरी व नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों में उत्पादों की मार्केटिंग की जाए जिससे इनकी बिक्री में इज़ाफा होगा और साथ ही इन उत्पादों की लोकप्रियता पूरे विश्व में बढ़ेगी l उन्होंने कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए बताया कि हिमाद्रि उत्पादों का एक नया शोरूम जल्द ही खुलने जा रहा है जिससे इन उत्पादों को पहुंच बड़ाई जा सकेगी l
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत में बहुत छमता है और उनकी जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय खादी एवं हस्तकला से निर्मित उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा खरीदें,साथ ही जन्मदिवस, शादी आदि मौकों पर उपहार के रूप में स्थानीय खादी एवं हस्तकला से निर्मित उत्पादों को भेंट करें।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  Weather Alert: उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular