नंदा गौरा योजना में 403 फर्जी और गलत पाए गए प्रकरणों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून: पूर्व में हुई विभागीय बैठक मे मंत्री रेखा आर्या ने दिशा निर्देश दिए थे कि जहां कहीं भी नन्दा गौरा योजना में आय /जन्म प्रमाण पत्र में त्रुटियां पाई जा रही है वहां के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी 30 जून 2023 तक आवेदकों के आय प्रमाण पत्रों का निरीक्षण कर निदेशालय को भेजे। ऐसे में अब तक करीब कुल 403 फर्जी और गलत पाए गए प्रकरणों का खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

साथ ही बताया कि किराये के भवनों में संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों के फरबरी माह तक के किराये का भुगतान कर दिया गया है शेष का जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा टीएचआर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय के भुगतान के संदर्भ में विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के अब तक के बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया गया है, वही जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में एलपीजी कनेक्शन नहीं हो पाये हैं, विभाग द्वारा जल्द से जल्द इन आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी एलपीजी युक्त किया जायेगा।

इस अवसर पर विभागीय सचिव हरीचंद्र सेमवाल ,उपनिदेशक विक्रम सिंह,डीपीओ मोहित चौधरी,राज्य नोडल अधिकारी आरती बलोदी,सीडीपीओ तरुणा चमोला सहित समस्त 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे!

यह भी पढ़े:  खराब मौसम के चलते जीर्ण शीर्ण भवनों में ना किया जाए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन: रेखा आर्या