Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के दिए निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज आईएसबीटी, से क्लेमेन्टाउन, धर्मपुर माता मन्दिर रोड, हरिद्वार रोड रिस्पना आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए।

नगर निगम ने 58 चालान करते हुए रुपए 64100 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 33 चालान करते हुए, रुपए 18200 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 09 चालान करते हुए रुपए 4500 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।

यह भी पढ़े: चार प्रतिशत स्पोर्ट्स आरक्षण से खिलाड़ियो को मिलेगी नौकरी, खिलाड़ियों का होगा भविष्य उज्जवल: रेखा आर्या

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular