Friday, December 13, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCM धामी ने "Shot on my drone " प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियों...

CM धामी ने “Shot on my drone ” प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

देहरादून: मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सूचना प्रोद्योगिक विकास एजेंसी में स्थित ड्रोन एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर के द्वारा आयोजित “Shot on my drone ” प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। यह प्रतियोगिता 22 जून को आयोजित की गयी थी। जिसमे सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।

इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नितिन छाबरा (रुद्रपुर ), द्वितीय स्थान अमित कुमार सिंह (नैनीताल ), तथा तृतीय स्थान नितेश अग्रवाल (देहरादून ) ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित किये गए।मुख्यमंत्री (CM)  ने कहा कि आने वाले समय में उत्तरखंड सरकार DARC के माध्यम से ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग कराएगा तथा समस्त ड्रोन पायलटों को “ड्रोन मित्र” के तहत सूचीबद्ध कर रोजगार उपलब्ध करवाएगा।

 

यह भी पढ़े: इंटिग्रेटेड एप्रोच अपनानी होगी, आपसी सहयोग से विकास की राह पर बढें: CM धामी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular