हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी आज लक्सर पहुंचे जहां सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम धामी ने खानपुर विधानसभा के लोगों को करोड़ो की योजनाओं की सौगात दी। आपको बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सबसे पहले दल्लावाला गांव पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय कन्या महाविधालय दल्लावाला का शिलान्यास किया। इसी के साथ पुष्कर सिंह धामी ने कई विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस मौेके पर धन सिंह रावत, विधायक नित्यानंद स्वामी, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनकी पत्नी सहित बीजेपी के कई विधायक, कार्यकर्ता और समर्थक आदि मौजूद रहे। इस दौरान खानपुर से विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने सीएम धामी को चांदी का मुकुट पहनाया।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी साथ ही सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए। बता दें कि मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज खानपुर विधानसभा दल्ला वाला मोटर मार्ग का भी लोकार्पण किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा खानपुर विधानसभा को नलकूप, सड़कें, कई अन्य योजनाओं सहित करोड़ों रुपए की सौगात मिली।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
