Thursday, September 19, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडइन्वेस्टर्स समिट का PM को न्यौता देने दिल्ली पहुंचे सीएम धामी

इन्वेस्टर्स समिट का PM को न्यौता देने दिल्ली पहुंचे सीएम धामी

देहरादून: उत्तराखण्ड का शासन-प्रशासन 8-9 दिसंबर को राजधानी दून में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दिल्ली दौरे पर है जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें समिट में शामिल होने का निमंत्रण पत्र देंगे। मुख्यमंत्री धामी चाहते हैं कि इस अवसर पर अगर पीएम मोदी मौजूद होंगे तो इससे निवेशकों का मनोबल बढ़ेगा।

राज्य में होने वाले इस इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री धामी ने महीनो पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। लंदन से लेकर दुबई तक उन्होंने रोड शो किए वहीं देश के तमाम बड़े शहरों में रोड शो और उघमियों के साथ बैठक कर उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि उन्हें उत्तराखंड में निवेश करने के क्याकृक्या फायदे हो सकते हैं।

अपने प्रयासों में मुख्यमंत्री धामी काफी हद तक सफल भी रहे हैं। उन्होंने इस समिट के जरिए 2.5 लाख करोड़ का निवेश आने का लक्ष्य रखा था जिसमें से वह 2 लाख निवेश के एमओयू पर अब तक साइन कर चुके हैं। तथा समिट से पहले ही कुछ उघोगों को धरातल पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं। इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश से बड़ी संख्या में उघमियों के जुटने की उम्मीद है। समिट का आयोजन 8-9 दिसंबर को एफआरआई में किया जाना है। जिसके लिए राजधानी दून की 15 प्रमुख सड़कों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। जिससे आने वाले मेहमानों को प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिल सके। इसके लिए रंगाई पुताई का काम जोर शोर से चल रहा है।

मुख्यमंत्री धामी इस समिट में प्रधानमंत्री और कई केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं जिनके प्रयास में वह शनिवार को दिल्ली गए हैं।  इस समिट से धामी को उम्मीद है कि प्रदेश में विकास व रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।

यह भी पढ़े: मुख्य न्यायाधीश ने की FRI में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular