Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहर मुद्दे पर समिति गठित करके प्रदेश की जनता को बरगलाने का...

हर मुद्दे पर समिति गठित करके प्रदेश की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं CM पुष्कर सिंह धामी: गोदियाल

देहरादूनः उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया बन्धुओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी हर मुद्दे पर समिति गठित करके प्रदेश की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की मंशा  साफ है तो भू-कानून हो या देवस्थानम बोर्ड दोनों विशयों पर ठोस निर्णय ले सरकार। गोदियाल ने कहा कि सरकार के क्रियाकलापों से तो यही प्रतीत होता है कि सरकार लिपापोती कर रही है और चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक इन मामलों को लटकाये रखना चाहती है। गोदियाल ने मुख्यमंत्री धामी के निर्णयों को हतप्रभ करने वाला बताया और कहा कि मुख्यमंत्री निर्णय लेने में असक्षम हैं। गोदियाल ने कहा कि सरकारें जनता से बनती हैं और जनता के लिए बनती हैं ऐसे में कोई भी निर्णय जो जनता के हित में ना हो उसे वापस लेने में देर नही करनी चाहिए। कांगे्रस प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के दबाव में आकर मुख्यमंत्री धामी समितियां का गठन कर रहे हैं।

जो कि समस्या का समाधान नही है। प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से अपेक्षा की है कि वह तत्काल भू-कानून व देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने का प्रस्ताव विधानसभा में लाये। गोदियाल ने कहा कि अब चला चली की बेला में सरकार समिति-समिति खेलना बन्द करे और जनता को कोई ठोस निर्णय लेकर दिखायें। गोदियाल ने चुनौती देते हुए कहा कि अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों के द्वारा लिए गये जनविरोधी फैसलों या निर्णयों को पलटने का साहस मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामीें में नही दिख रहा है। गोदियाल ने मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा पाॅच करोड़ का मानहानि का मुकदमा किये जाने पर कहा कि अभी तक ऐसा कोई नोटिस उन्हें प्राप्त नही हुआ है। इस बात का संज्ञान मात्र समाचार पत्रों या सोषल मीडिया से ही प्राप्त हुआ है। गोदियाल ने कहा कि मैं उत्तराखण्ड का बेटा हूॅ और किसी भी कीमत पर इस तरह के मानहानि के मुक़दमों से डरने वाला नही हॅू। गोदियाल ने कहा कि उन्होेने मीडिया में जो भी बयान दिया वो मर्यादित है और कहीं पर भी पद की गरिमा का अतिक्रमण नही किया गया है। गोदियाल ने कहा कि उन्हेें न्यायालय पर पूर्ण विष्वास है, न्यायालय सबके लिए एकसमान है चाहे गिरधारी लाल साहू हो या गणेष गोदियाल। गोदियाल ने कहा कि जब भी नोटिस मिलेगा तो समयानुसार माकूल जवाब दिया जायेगा।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पवनदीप राजन को दी इंडियन आइडल-12 का खिताब जीतने पर बधाई

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular