देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) की चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bypolls) हो रहा है। यहां से बीजेपी (BJP) के टिकट पर सीएम (CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। अब उपचुनाव को लेकर बुधवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में होगी। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर बुधवार को बीजेपी बैठक दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम (CM)पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे दिल्ली में बीजेपी संगठन की बैठक में हिस्सा लेगें। बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार होगी।
यह भी पढ़े: लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग