Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहिस्ट्रीशीटर की फायरिंग में घायल सिपाही की मौत, परिवार में मचा कोहराम

हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग में घायल सिपाही की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कन्‍नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर पूर्व प्रधानपति और हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में घायल सिपाही सचिन राठी (Constable Sachin Rathi) ने मंगलवार तड़के को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिपाही की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पांच फरवरी 2024 को ही सिपाही सचिन की शादी तय थी।

जानकारी के मुताबिक, कन्‍नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव में पुलिस टीम सोमवार को हिस्‍ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्‍ना यादव को पकड़ने गयी थी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर मुन्‍ना यादव ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में घायल सिपाही सचि‍न राठी (Constable Sachin Rathi) को कन्नौज जिला अस्पताल से गंभीर हालत में कानपुर भेजा गया था। वहां रीजेंसी अस्‍पताल में इलाज चल रहा था और मंगलवार को सचि‍न ने दम तोड़ दिया।

इस वारदात से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा गया। हालांकि, घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना और उसके बेटे को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। चार घंटे चली एनकाउंटर में पुलिस ने भी दस गोलियां दागीं। हिस्ट्रीशीटर और बेटे के पैर में भी गोलियां लगी थीं। पुलिस ने हिस्‍ट्रीशीटर की पत्‍नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

धरनीधरपुर नगरिया की पूर्व प्रधान श्यामादेवी के हिस्ट्रीशीटर पति अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली समेत कई थानों में 20 से अधिक केस दर्ज हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे छिबरामऊ कोतवाली और विशुनगढ़ थाने की पुलिस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस दरवाजा खुलवाने की कोश़िश कर ही रही थी कि तभी घर के अंदर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। जिसके पुलिसकर्मी इधर-उधर भागे, लेकिन सिपाही सचिन राठी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि देर रात आपरेशन के बाद डॉक्टरों ने सचिन (Constable Sachin Rathi) को आइसीयू में शिफ्ट किया था जहां तड़के इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांच फरवरी 2024 को ही सिपाही सचिन की शादी तय थी। सचिन मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। वह 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे।

यह भी पढ़े: जिला जेल से फरार कैदी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular