देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून Dehradun में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस समय देहरादून के 30 क्षेत्रों में कोरोना ‘लॉक’ लगा है। यहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, ताकि संक्रमण बाहर न जाकर 14 दिन में यहीं समाप्त हो जाए। मंगलवार को भी दून में चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। राहत की बात यह है कि तीन जगह के कंटेनमेंट जोन समाप्त भी किए गए।
देहरादून Dehradun में नए कंटेनमेंट जोन द दून स्कूल, 155/198 नव विहार इंदिरा कॉलोनी, 74/19 राजपुर रोड और मसूरी स्थित तिब्बतन होम्स बिल्डिंग चार्ली माउंट (चमन एस्टेट) में बनाए गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बाद सरस्वती सोनी मार्ग, गीता कुटीर हरिपुरकलां और सी-177 गोविंद नगर रेसकोर्स में बनाए गए कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े:http://Kisan Andolan: किसान नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज