Friday, April 25, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand में कोरोना की रफ़्तार पड़ी धीमी, आज मिले कोरोना के 981...

Uttarakhand में कोरोना की रफ़्तार पड़ी धीमी, आज मिले कोरोना के 981 नए केस

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 981 मामले सामने आए हैं, जबकि 36 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग मौत के आंकड़े भेजे जाने का सिलसिला जारी है। अब तक प्रदेश में कुल 6 ,497 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में आज 2,062 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 27,216 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 30 हजार 475 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 90हजार 990 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 345 रह गई है।

आज जिलेवार आंकड़े:-

अल्मोड़ा – 137

बागेश्वर – 42

चमोली – 93

चम्पावत -13

देहरादून – 279

हरिद्वार -117

नैनीताल -113

पौड़ी – 32

पिथौरागढ़ – 26

रुद्रप्रयाग -18

टिहरी – 25

उधमसिंह नगर – 58

उत्तरकाशी  – 28

वहीं प्रदेश (Uttarakhand) में 237 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़े: https://देहरादून के इस गाँव में 1 साल में बनकर तैयार होगी सोलर पम्पिंग योजना

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular