देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना (Corona Update) के 194 नए मामले सामने आये है तो वही आज एक मरीज की मौत हुई है। 237 लोगो ने आज कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी करि है। प्रदेश में अब 2245 एक्टिव केस रह गए हैं। (Corona Update) देहरादून में आज 73, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 28, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 8, उधम सिंह नगर में 7, उत्तरकाशी में 10, चंपावत में 4, चमोली में 2 , बागेश्वर में 3 अल्मोड़ा में 29 मामले सामने आये है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच PM Modi कल करेंगे अपने मंत्रियों के साथ बैठक