देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना (Covid-19) के नए मामले। प्रशासन की तरफ से आज कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीनियर सिटीजन के लिए गाइडलाइन जारी की है। स्वस्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड के इन जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा (Covid-19) पहुंचा 354304, वहीं उत्तराखंड मे 333365 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है। उत्तराखंड में अभी भी 6603 केस एक्टिव है। देहरादून 991, हरिद्वार 549, पौड़ी 48, उतरकाशी 13, टिहरी 35, बागेश्वर 4, नैनीताल 233,अलमोड़ा 43, पिथौरागढ़ 30, उधमसिंह नगर 189, रुद्रप्रयाग 13, चंपावत 26, चमोली 25 कोरोना से किसी की भी जान नहीं गयी है।
यह भी पढ़े: Grade Pay: विधानसभा चुनाव से पहले बायकॉट भाजपा’ का नारा कही बढ़ा ने दे बीजेपी की मुश्किल