Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तराखंडCorona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 3893 नए मामले, दून...

Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 3893 नए मामले, दून में सबसे ज्यादा 1316 संक्रमित

देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 3893 नए मामले। (Corona Update) वहीं बीते 24 घंटे में 6 की मौत  हुई है। अब तक कुल 7497 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 3849 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 360180 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 31236 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.42% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 13.68% प्रतिशत पहुंच गई है।

राजधानी देहरादून (Corona Update) में सबसे ज्यादा 1316 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 585 , हरिद्वार में 609, ऊधमसिंह नगर में 290 , चंपावत में 90 , पौड़ी में 214 , अल्मोड़ा में 154, टिहरी में 100, पिथौरागढ़ में 90 , बागेश्वर में 64, चमोली में 189, रुद्रप्रयाग में 108 और उत्तरकाशी जिले में 84 संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़े: http://राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर SDRF, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ग्रहण की गयी शपथ

Download Android App

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img

Most Popular