देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 92 नए मामले सामने आये है । (Corona Update) वहीं बीते 24 घंटे में 01 लोगो की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 106 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 86746 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 934 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.19% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 1.07% प्रतिशत पहुंच गई है।
जिलों की अगर बात कर तो राजधानी (Corona Update) देहरादून- 26 मामले सामने आये है। अल्मोड़ा –06 बागेश्वर-00, चमोली-01, चम्पावत- 02, हरिद्वार–24, नैनीताल–07 पौड़ी गढ़वाल- 10, पिथौरागढ़-02, रुद्रप्रयाग-01 टिहरी गढ़वाल -04, उधमसिंगनगर-04, उत्तराकाशी- 05 मामले आये है।