Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडक्रिकेटर ऋषभ पंत हो सकते है इलाज लिए दिल्ली या मुंबई शिफ्ट

क्रिकेटर ऋषभ पंत हो सकते है इलाज लिए दिल्ली या मुंबई शिफ्ट

देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की जाते पर वक्त हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सिर, घुटने और पीठ में चोट आईं। वह नए साल पर दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इलाज लिए मुंबई या दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि इस समय देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की टीम देहरादून रवाना हुई है, वो मैक्स हास्पिटल के डॉक्टरों से बात करेगी। डीडीसीए उन्हें मुंबई शिफ्ट कराने में डॉक्टरों से सलाह लेगा।

मुंबई या दिल्ली शिफ्ट किए जा सकते हैं ऋषभ पंत 
क्रिकेटर ऋषभ पंत को देहरादून से दिल्ली या मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि परिजन दिल्ली में इलाज करवाना चाहते हैं। हालांकि अब बीसीसीआई इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पंत की चोट को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। बोर्ड अपने स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए एक्शन में आ गया है। जरूरत पड़ने पर उन्हें विदेश भी भेजा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने MAX हॉस्पिटल को बता दिया है कि पंत के लिगामेंट की पूरी जिम्मेदारी अब बोर्ड की मेडिकल टीम की होगी।

BCCI की मेडिकल टीम करेगी ऋषभ पंत के लिगामेंट की चोट का इलाज
गौरतलब हो कि  ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया। उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पीठ और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि ऋषभ पंत के लिगामेंट की चोट का इलाज अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी। बीसीसीआई के डॉक्टर देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के लगातार संपर्क में हैं।

यह भी पढ़े: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आंग्ल नववर्ष के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular