Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तराखंडसमाज में प्रत्येक क्षेत्र में बेटिया अपना लोहा मनवा रहीः स्पीकर

समाज में प्रत्येक क्षेत्र में बेटिया अपना लोहा मनवा रहीः स्पीकर

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने श्री गुरू रामराय इण्टर कालेज सहसपुर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए अनेक योजनाएं संचालित हो रही है। बेटी बढ़ाओ-बेटी बचाओ के तहत सुकन्या समृद्धि जैसी योजना ने सफलता का कृतिमान स्थापित किया है। आज के समाज में बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है। शिक्षा के साथ आज बेटियां व्यवसाय, सेना, प्रशानिक सेवाओं आदि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
सहसपुर इण्टर कालेज की 25 छात्राओं को ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा सम्मानित भी किया। सम्मानित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे ज्ञान के साथ संस्कारवान होना भी आवश्यक है। कार्यक्रम में विधालय प्रबन्धक चन्द्र मोहन पयाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार,विधालय के प्रधानाचार्य डा.रविन्द्र सैनी प्रदीप कुमार, जयन्त कुमार,आरसी नौटियाल,प्रमोद कुमार,शायरी गैरोला,नीरज वर्मा,आलोक विजल्वाण सहित हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़े: व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से 2023-24 में अब तक 66 हजार युवाओं को मिला रोजगार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular