देहरादून: राजधानी दून (Dehradun) के नेहरू कॉलोनी के दौडवाला इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में युवक का शव मिला है। फ़िलहाल अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नही हो सकी है। न ही युवक की मौत के कारण साफ़ हो सका है। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव बरादम कराते हुये शव को पंचनामा के लिये भेज दिया है।
दून (Dehradun) एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि जिस स्थान पर युवक का शव मिला है उससे कुछ कदमों की दूरी पर ही युवक के कपडे मिले हो पुलिस को मामले में कोई रंजिश या अनहोनी फिलहाल नही लग रही है। हलांकि मामले में जांच कराने व मृतक की शिनाख्त कराने के निर्देश एसपी सिटी ने दिये है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, BSF ने की 20 से 25 राउंड फायरिंग