देहरादून: 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022 का मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी ने शुभारम्भ किया। उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजक समिति को शुभकामनाये दी। उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में 14 से 18 दिसम्बर, 2022 तक 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन पुलिस लाइन देहरादून में किया जा रहा है।
यह पहला मौका होगा जब उत्तराखंड ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है । इससे पूर्व उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑल इण्डिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन, टैनिस, फुटबॉल एवं एथलेटिक्स की सफलतापूर्वक मेजबानी की जा चुकी है।
इसमें शामिल होने वाली टीमों में आन्ध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तिसगढ़, हरियाणा, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, झारखण्ड, महाराष्ट्र, मनिपुर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैण्ड, गुजरात, उत्तराखण्ड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी एवं असम राइफल्स हिस्सा ले रही हैं।
पांच दिवसीय चौंपियनशिप में 334 पुरुष और महिला तीरंदाज तीरंदाजी की विभिन्न श्रेणियों- रिकर्व, कंपाउंड और भारतीय वर्गों एवं रैंकिंग सहित पदक/व्यक्तिगत/टीम और मिश्रित आदि स्पर्धाओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। टीमों के रहने व खानपान की पूरी व्यवस्था हो चुकी है। अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (AIPSCB) की ओर से समन्वित किए जाते हैं। इन खेलों का इतिहास लगभग 70 साल पुराना है। अखिल भारतीय पुलिस खेलों का पहला संस्करण 1951 में आयोजित किया गया था। तीरंदाजी को वर्ष 2013 से AIPSCB की ओर से वार्षिक पुलिस खेलों की सूची में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ