देहरादून: पांच गुना रॉयल्टी बढ़ाये जाने का विरोध शुरू हो गया है,इसी कड़ी में ठेकेदारों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए राजधानी में चल रहे विकास कार्यों को जबरन रुकवा दिया। देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह पुण्डीर का कहना था कि शासन द्वारा रोज नए नए नियम लाकर वसूली का धंधा बनाया जा रहा है जिसके चलते ठेकेदारों में आक्रोश है और आज सभी ठेकेदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि पांच गुणा रॉयल्टी बढ़ाये जाने के तुगलकी फरमान को सरकार वापिस नही लेती तो प्रदेशभर के ठेकेदार एकजुट होकर आज से सभी छोटे बड़े विकास कार्यों को ठप्प कर देंगे। ठेकेदार कल्याण समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह कुंवर कहना था कि ठेकेदार मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायक तक अपनी गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो पाई है।
यह भी पढ़े: https://लखनऊ: मोहर्रम के जुलूस को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने कसी कमर चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर