Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडDM विनय शंकर पाण्डेय ने पंजीकृत गत माह के बड़े लेखपत्रों में...

DM विनय शंकर पाण्डेय ने पंजीकृत गत माह के बड़े लेखपत्रों में अन्तरित सम्पत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया

हरिद्वार: जिलाधिकारी (DM) विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को कार्यालय उप निबंधक जनपद हरिद्वार में पंजीकृत गत माह के बड़े लेखपत्रों में अन्तरित सम्पत्ति पर अदा किये गये स्टाम्प शुल्क के परीक्षण हेतु सम्बन्धित पक्षकारों को पूर्व में सूचना देते हुये कनखल रोड विष्णुगार्डन ग्राम जगजीतपुर, ग्राम मुस्तफाबाद तथा आर्यनगर चैक ज्वालापुर स्थित सम्पत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कनखल रोड विष्णुगार्डन ग्राम जगजीतपुर हरिद्वार की सम्पत्ति का मौका-मुआयना किया, जिसमें पक्षकारों द्वारा अन्तरित सम्पत्ति व्यासायिक व आवासीय दिखायी गयी थी, जबकि जिलाधिकारी द्वारा मौका-मुकायना करने पर पाया कि यह पूरी सम्पत्ति व्यावसायिक है, जिसमें आकलन करने पर यह तथ्य सामने आया कि इसमें लगभग 50,29,250 रूपये के स्टाम्प की कमी है।

DM विनय शंकर पाण्डेय कनखल रोड विष्णुगार्डन ग्राम जगजीतपुर हरिद्वार की सम्पत्ति का निरीक्षण करने के पश्चात लक्सर रोड स्थित ग्राम मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां सम्पत्ति का मुआयना करने पर यह तथ्य सामने आया कि पक्षकारों द्वारा अन्तरित सम्पत्ति/भूमि को कृषि प्रयोजन दर्शाया गया है, जबकि मौके पर अकृषि/आवासीय गतिविधियां होनी पायी गयी, जिसमें लगभग 12,95,950 रूपये की स्टाम्प की कमी पायी गई तथा आर्यनगर चैक ज्वालापुर स्थित सम्पत्ति का निरीक्षण करने पर अन्तरित सम्पत्ति सही स्टाम्पित पायी गई।

यह भी पढ़े: CM ने किया गणतन्त्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स व आरडीसी दल को सम्मानित

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular