देहरादून: उत्तर प्रदेश चुनाव (Election 2022) के दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड-गोवा की सभी सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। गोवा की 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं (Election 2022) ने बंपर वोटिंग की। यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि उत्तराखंड में 59.37 प्रतिशत और गोवा में 75.29 प्रतिशत वोट पड़े।
यूपी में कहां कितने प्रतिशत वोटिंग (5 बजे तक)
अमरोहा – 66.15%
बरेली – 57.68%
बिजनौर – 61.44%
बदायूं – 55.98%
मुरादाबाद – 64.52%
रामपुर – 60.10%
सहारनपुर – 67.05%
संभल – 56.88%
शाहजहांपुर – 55.20%
त्तराखंड के शहरों में क्या रहा हाल (शाम 5 बजे तक)
अल्मोड़ा – 50.65 फीसदी
बागेश्वर – 57.83 फीसदी
चमोली – 59.28 फीसदी
चंपावत- 56.97 फीसदी
देहरादून – 52.93 फीसदी
हरिद्वार – 67.58 फीसदी
नैनीताल – 63.12 फीसदी
पौड़ी गढ़वार – 51.93 फीसदी
पिथौरागढ़ – 57.49 फीसदी
रुद्रप्रयाग – 60.36 फीसदी
टिहरी गढ़वाल – 52.66 फीसदी
उधम सिंह नगर – 65.13 फीसदी
उत्तरकाशी – 65.55 फीसदी
गोवा में क्या रही स्थिति
अगर नॉर्थ गोवा की बात करें तो यहां 75.33 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं साउथ गोवा में 75.26 प्रतिशत वोट पड़े।