देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले कई साल से जमे हुए पुलिस आधुकरियों का तबादला आज एसएसपी देहरादून ने कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ssp) देहरादून ने एक थाने में 3 वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले 41 उप निरीक्षकों तथा 25 उ0नि0 वि0श्रे0/हे0का0प्रो0 के स्थानांतरण किया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: जल्द देश के छह हजार से अधिक स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगा फ्री WI-FI सेवा