देहरादून: प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए नीति आयोग भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस को प्रथम स्थान देने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं समस्त पुलिस स्टाफ को शाबाशी दी l इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नीति आयोग द्वारा वर्ष 2020 -21 में किए गए सर्वे के अनुसार उत्तराखंड पुलिस को बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रथम स्थान दिया गया जो समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है l अग्रवाल ने उत्तराखंड पुलिस को अपनी शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की है कि इसी प्रकार देवभूमि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहेगीl अग्रवाल ने सर्वेक्षण कराने के लिए नीति आयोग भारत सरकार का भी आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा है कि वास्तव में उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने अपने मित्रत्व के भाव को प्रकट किया साथ ही सामाजिक ताने-बाने के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं सामाजिक व्यवस्था में अपना योगदान दिया ।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।