देहरादून: लोकपर्व हरेला को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जी आज से 6 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर रवाना हो गये हैं। इस दौरान पौडी, रूद्रप्रयाग और चमोली ज़िलों के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। हरेला महोत्सव के तहत दिनाँक 14 जुलाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में देहरादून में वृक्ष दान कर हरेला पर्व की शुरुआत की गई। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में हरेला महोत्सव के तहत 01 लाख पीपल, बरगद व गूलर प्रजाति के वृक्षों को लगाने का हमने लक्ष्य रखा है।
“आवा डाली लगावा, आवा जीवन बचावा”
लोकपर्व हरेला पर 01 लाख पीपल, बरगद के वृक्षारोपण के संकल्प के साथ 06 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के लिए प्रस्थान।#Plantatree
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 15, 2021
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://वाराणसी के दौरे पर PM Modi: बोले- कोरोना की दूसरी लहर का यूपी ने किया डट कर मुकाबला