देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज से जुड़े कोरोना फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है कॉलेज प्रबंधन इस प्रकरण में उपनल के माध्यम से तैनात एक लैब टेक्नीशियन पर कार्रवाई कर चुका है ।
विभागीय जांच के आधार पर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई थी वहीं पुलिस ने मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है बीती 24 मई को विनय कुमार नाम के व्यक्ति की रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव दिखाया गया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक केसी पंत को इस रिपोर्ट में कुछ बातें खटकी रिपोर्ट में ना केवल शाब्दिक गलतियां थी बल्कि रिपोर्ट से अनिवार्य क्यूआर कोड भी गायब था उन्होंने रिपोर्ट को सत्यापन के लिए भेजा तो पता चला कि मूल रिपोर्ट महाराष्ट्र के 21 वर्षीय किसी व्यक्ति की है पड़ताल करने पर पता चला कि ऐसे कई मामले बताये जा रहे हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।