उत्तरकाशी: उत्तराखंड में हिमालय की गोद में स्थित लगभग एक साल से बंद गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (Gangotri National Park) और प्रतिष्ठित लकड़ी का पुल गरतांग गली को एक अप्रैल 2022 से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। वहीं, शीतकाल में गंगोत्री नेशनल पार्क पिछले साल 30 नवंबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। क्योंकि नवम्बर से क्षेत्र में बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो जाती है और पार्क के इलाके में भारी बर्फ रहती है, जिसके बाद ग्रीष्मकाल शुरू होते ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है।
दरअसल, आपके बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क 1553 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। जहां पर विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के जंगली जानवर,जैसे हिम तेंदुआ,भरड़,जंगली बिल्ली आदि देखे जा सकते हैं। इसी के साथ-साथ पार्क में चुनौतीपूर्ण ट्रैक व बर्फ पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहते हैं। बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क के वन क्षेत्राधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि हमारे ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। क्षेत्र की टोह लेने का काम पूरा कर लिया गया है और हम सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। प्रताप पंवार ने कहा कि एक बार में केवल दस आगंतुकों को एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर गरतांग गली वुडन ब्रिज पर चलने की अनुमति होगी और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पुल पर कूदना या नृत्य करना सख्त वर्जित होगा। इसके अलावा कुछ जगह से मार्ग क्षतिग्रस्त हुए थे, जिन्हें ठीक कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: CM धामी ने PM-GKAY योजना के लिए PM मोदी को दिया धन्यवाद