हल्द्वानी: क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि ऋषभ पंत अभी ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। स्वास्थ्य मंत्री के बताया, “सीएमओ और अन्य डॉक्टरों को दिशा निर्देश दिए हैं कि ऋषभ पंत के इलाज में जो भी संभव मदद चाहिए होगी, सरकार अपनी तरफ से देगी। मंत्री ने कहा वह लगातार डॉक्टर और ऋषभ पंत के परिवार वालों के संपर्क में हैं।”
रुड़की से दिल्ली आते समय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हुआ एक्सिडेंट
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का उत्तराखंड के रुड़की से दिल्ली आते वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया। उनकी कार बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गई। इससे कार में आग गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ आसपास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बाद में कार में लगी आग पर काबू पाया गया। बता दें कि सड़क हादसा से जुड़ा कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े: गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर देखेगी मानसखण्ड की झांकी