Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ में खुलेगा अस्पताल, 25 जनवरी तक प्रदेश में भरे जाएंगे ANM...

केदारनाथ में खुलेगा अस्पताल, 25 जनवरी तक प्रदेश में भरे जाएंगे ANM व नर्सिंग के रिक्त पद

पौड़ी:आस्था के केंद्र भोलेनाथ के दरबार केदारनाथ में जल्द ही 50 बेड का अस्पताल खोला जाएगा। इससे यात्रा के दौरान जिन यात्रियों का स्वास्थ्य केदारनाथ में खराब हो जाता है या आपात स्थिति में उन्हें वहीं उपचार मिल सके। राज्य के स्वास्थय मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में स्वास्थय विभाग की 4 बैठकों की समीक्षा की। आयोजित बैठक में रूद्रप्रयाग व पौड़ी जिले के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कई अहम फैसले लिए गये।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ में 15 लाख से ज्यादा यात्री पहुंच रहे हैं। ऐसे में रूद्रप्राग जिले के यात्रा रूट पर एक उप जिला अस्पताल बनाएं व केदारनाथ में 50 बेड का अस्पताल बनाने को लेकर फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होनें बताया कि जेएनएम, एनएम समेत नर्सो, डॉक्टरों के रिक्त पदों को एनएचएम के माध्यम से 25 जनवरी से पूर्व भर्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द 40 नये सर्जन प्रदेश को मिल जाएंगे, 2024 तक सर्जनों की कमी भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़े: भाजपा ने रद्द की अवैध नियुक्ति, अब कांग्रेस दिखाये नैतिक साहस: BJP

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular