IIT Roorkee के पांच हॉस्टल सील, 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसी कड़ी में देश की नामचीन संस्था रुड़की आईआईटी IIT Roorkee  में भी छात्रों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। जिसके चलते आईआईटी के पांच हॉस्टल को सील किया गया है। पांचों हॉस्टल को कंटेंमेनट जोन बनाया गया है।

आपको बता दे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की IIT Roorkee  के पांच हॉस्टल को सील किया गया है। इन्हें कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है। दरअसल आईआईटी के करीब 60 छात्र कोरोना से संक्रमित मिले है। जिसके बाद आईआईटी प्रशासन द्वारा IIT के पांच हॉस्टलों को सील कर दिया गया। आईआईटी की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव के मुताबिक़ हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने IIT के कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन समेत विज्ञान कुंज नाम के हॉस्टलों को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। संस्थान में करीब तीन हजार छात्र जिनमे लगभग 12 सौ छात्र इन पांच हॉस्टलों में रहते है। फिलहाल सभी छात्रों का हॉस्टलों में ही इलाज किया जा रहा है। जो छात्र आईआईटी आने की तैयारी कर रहे थे उन्हें अभी अगले आदेश आने तक रोक दिया गया है। वही आईआईटी में मौजूद सभी छात्रों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़े: https://Uttarakhand में नशे के कारोबार में नहीं लग रहा अंकुश, छह किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार