लखनऊ: शुक्रवार को अमेठी (Amethi) स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटका पुलिस उपनिरीक्षक रश्मि यादव का शव पाया गया। अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनके परिजन से मुलाकात की और शोक जताया। दरोगा ने फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ (Lucknow) में गोसाईंगज क्षेत्र के मलौली गांव स्थित रश्मि यादव के घर पहुंचे। उनके परिजन से मिलकर शोक जताया और संवेदना व्यक्त की।
अमेठी में पिछड़ी जाति की एक महिला सब इंस्पेक्टर को तथाकथित प्रभुत्ववादी जाति के पुलिस अधिकारियों द्वारा जातिगत मानसिक उत्पीड़न के बाद जिस तरह आत्महत्या करने पर बाध्य होना पड़ा है, वो बेहद दुखद और निंदनीय घटना है।
मा. न्यायालय तत्काल संज्ञान ले व दोषियों को निलंबित कर जाँच बिठाए। pic.twitter.com/3FqLhOR5Nk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 24, 2022
अमेठी जिले के मोहनगंज थाने में तैनात दरोगा और महिला हेल्पडेस्क प्रभारी रश्मि यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में बने सरकारी आवास के कमरे में फंदे से लटका मिला था। हालांकि रश्मि के पिता ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।