उत्तराखंड में कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए लिया बड़ा फैसला, इन पाबंदियों में भी मिली छूट

 देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज (Uttarakhand Corona Update) की गई है। प्रदेश में तीसरी लहर का असर बेहद कम रह गया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर नई गाइडलाइंस (Corona Guidelines) जारी की है। इसके तहत अब राज्य में कई नियमों में ढील दी गई है। जिसके तहत अब यहां पर स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क जैसी चीज़ों को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।

उत्तराखंड प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अब राज्य में स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क पहले कही तरह अआम पनी पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। यानी आम लोग अब यहां पर अपने परिवार के साथ जा सकते हैं। इसके अलावा सभी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूरी क्षमता के साथ सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शनों को लेकर अब भी सख्ती बरती जा रही है। प्रदेश में 10 मार्च तक राजनैतिक रैलियों और धरना प्रदर्शनों पर रोक जारी रहेगी। राज्य सरकार का ये आदेश 1 मार्च से प्रभावी हो गया है।

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. रविवार यानी 27 फरवरी को राज्य में कुल 66 नए मामले दर्ज किए गए थे। फरवरी के महीने में लगातार इन मामलों में कमी दर्ज की जा रही हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले 100 से भी नीचे आ गए हैं।

यह भी पढ़े: रूसी FM का दावा यूक्रेन में अभी भी सोवियत परमाणु तकनीक है, खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता