शहीद देव बहादुर के नाम पर रखा जाएगा इंटर कॉलेज का नाम, CM धामी ने किया स्मृति द्वार का लोकार्पण

देहरादून: मुख्यमंत्री (CM) बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह रावत पहले बार अपने गृह जनपद उधमसिंहनगर जिले के दौरे पर है। आज सीएम के दौरे का दूसरा दिन है। दूसरे दिन CM धामी ने गौरीकला, किच्छा में शहीद देव बहादुर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्पायु में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर की शहादत को सदा याद रखने के लिए स्थानीय इंटर कॉलेज का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। देश की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद को पुनः नमन।

 

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: https://आगामी एक अक्टूबर से शुरू होगा डिग्री कॉलेजों में नया सत्र, ऑफलाइन होगी पढ़ाई