देहरादून: सीएम (CM) धामी के लिए चंपावत के विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। चंपावत से भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बीजेपी संगठन को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करनी है। अब तक कई विधायक उनके लिए अपनी सीट खाली करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इनमें चंपावत के पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी भी हैं, जिन्होंने सबसे पहले सीएम के लिए सीट खाली करने का एलान किया था। मुख्यमंत्री (CM) के लौटने के बाद सियासी हलकों में चर्चा गर्मा उठी कि वह चंपावत से ही चुनाव लड़ेंगे।