देहरादून: उत्तराखंड Uttarakhand की राजधानी देहरादून में आज वरिष्ठ पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के द्वितीय फेज के संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक के दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा राज्य सरकार कोरोना वायरसं के बढते संक्रमण के दृष्टिगत जारी की गयी एसओपी के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान द्वारा कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए आम जन-मानस को सतर्क व जागरूक करने हेतु मुख्य चौराहों पर पी0ए0 सिस्टम तथा थाना क्षेत्रों में सरकारी वाहनों में लाउड हेलरों का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये।
वही दूसरी तरफ उत्तराखंड Uttarakhand की सीमाओं पर स्थित चैक पोस्टों पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों/व्यक्तियो की पूर्ण सुरक्षा बरतते हुए प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी स्थानों पर संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने तथा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अधिकारियो को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिये गए कि वह अपने कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव के उपायों का कठोरता से पालन कर स्वंय को सुरक्षित रखते हुए कर्तव्यों को निभाते हुए लोगो को प्रेरित करें।
यह भी पढ़े: http://मुंबई के वानखेेड़े स्टेडियम के आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव: IPL पर कोरोना का खतरा