देहरादून: आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या एम०के०पी० कॉलेज,देहरादून पहुँची जहां पर वह कॉलेज द्वारा आयोजित चित्रकला विभाग के भारतीय ज्ञान संस्कृति परंपरा महोत्सव-2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुई। इस दौरान सर्वप्रथम कॉलेज प्रसाशन द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया जिसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी वर्ष भर की गतिविधियों के दौरान, यह पहल सार्वजनिक जागरूकता, हितधारक भागीदारी पैदा करने में सफल रही है और इसने भारतीय ज्ञान प्रणालियों के कई क्षेत्रों के प्रचार और पुनरुद्धार के लिए एक ढांचा तैयार करने में भी मदद की है।उन्होंने सभी से अपनी भारतीय परंपरा व संस्कृति पर चलने और उसका अनुसरण करने का अनुरोध किया। साथ ही सभी छात्राओं को अपने जीवन मे एक लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उसपर चलने की बात कही।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारी बालिकाएं भी बालकों से कहीं पीछे नही है वह भी आज के समय मे पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।आज सरकार द्वारा बालिकाओ के लिए कई सारी योजनाए चलाई जा रही है जिनका लाभ उनको प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि चाहे आज खेल की बात करे तो देश व प्रदेश में हमारी बेटियां अपना व देश का नाम रोशन कर रही हैं।
यह भी पढ़े: पर्यटन योजनायें बने रोजगार एवं स्वरोजगार के माध्यम: CM