Friday, April 19, 2024
Homeउत्तराखंडटूटी सड़कें तत्काल ठीक करें नगर निगम: Congress

टूटी सड़कें तत्काल ठीक करें नगर निगम: Congress

देहरादून:  आज प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कैंट विधानसभा की प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून से मिला और जन समस्याओं से संबंधित उन्हें एक ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर नवीन जोशी ने कहा कि कैंट विधानसभा के अंतर्गत नगर निगम का जितना क्षेत्र आता है उसमें अधिकांश क्षेत्रों की सड़कें टूट गई हैं बरसात में इनका बहुत बुरा हाल हो गया है जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनके कारण आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना घटती रहती है इन सड़कों की हालत इतनी खराब है कि छोटे वाहनों व पैदल चलने वालों का भी चलना दूभर हो गया है इनमें प्रमुख रूप से गोविंदगढ़ ,विजय पार्क ,दीप्लोक कॉलोनी, मित्रलोक कॉलोनी ,राजेंद्र नगर गली नंबर 11, महेंद्र विहार, कावली रोड ,शास्त्री नगर, श्री देव सुमन नगर, कौलागढ़ ,पंडितवारी ,गोविंदगढ़, विजय पार्क राजीव कॉलोनी ,कुमार मंडी ,ईदगाह ,बल्लूपुर आदि की सड़कों का बुरा हाल हो रखा है कई स्थानों पर यह नहीं पता चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है बरसात में तो और इनका और बुरा हाल हो गया है कई स्थानों पर छोटी छोटी पुलिया टूटी पड़ी है जिसके कारण रोज लोग चोटिल हो रहे हैं ,नालियों की सफाई नहीं हो रही है जिसके कारण पानी नालियों से ऊपर बह कर सड़क पर आ रहा है और सारी गंदगी लोगों लोगों के घरों में घुस रही है l
कई स्थानों पर जगह जगह कूड़े के ढेर लग रहे हैं जिसके कारण बरसात में कूड़ा सड़ रहा है और बीमारियां फैलने का खतरा बना बन गया है डेंगू आदि बीमारियों भी इस समय फैल सकती हैं और ना ही यहां पर सुचारू सफाई व दवाई छिड़काव आदि हो रहा है
तीसरा कई स्थानों पर लाइटें खराब है व l जिसके कारण अंधेरा रहता है और अपराधिक घटनाएं घटने का अंदेशा सदैव बना रहता है खराब लाइटों को तत्काल बदलने व कई स्थानों पर नई लाइटें लगाने की भी आवश्यकता है टूटी सड़कों पर अंधेरा होने के कारण भी आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं l  जोशी ने कहा कि अगर शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर वृहद जन आंदोलन करेंगे l
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि केवल कैंट ही नहीं पूरे नगर निगम क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल हो रखा है परंतु नगर निगम कान में रुई डाल कर व आंखें बंद करके बैठा है सड़कों के साथ-साथ सफाई व्यवस्था की भी हवा निकल गई है जगह-जगह कूड़े के ढेर और गंदगी का अंबार लगा रहता है नगर निगम केवल टैक्स वसूलने में तेजी दिखाता है और बाकी सब ने पीछे रह जाता है नगर निगम प्रशासन ने अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार नहीं किया और जन समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे l

ज्ञापन देने वालों मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक मनीष कुमार , श्रीमती लक्ष्मी कपूर मान अगरवाल, जगदीश धीमान, अनु कपूर, ट्विंकल अरोड़ा, राजकुमार जयसवाल, अजय शर्मा ,पीयूष गॉड, अशोक मल्होत्रा, पार्ट टू ,रविंद्र जैन, रेहान रहमान , हर्षित, विशेष बजाज, के सी त्रिपाठी ,आशीष नौटियाल, अनुप पासी संजय कद्दू ,नदीम आदिल ,राजेंद्र सिंह ,अवतार सिंह ,मनीष जोशी ,मनोज तालियान ,राम अवतार सिंह, केसवानंद आर्य ,कासिम अली ,फहीम खान, राकेश आशीष ,शोएब राणा ,भूपेंद्र सिंह सौरभ कुमार ,आयुष कबीर आदि उपस्थित थे l

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: http://आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारतीय सेना की कांगो ब्रिगेड की रानीखेत बटालियन ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

RELATED ARTICLES

Most Popular