देहरादून: उत्तराखंड uttarakhand में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। स्पेशल टास्क फोर्स ने धर्मनगरी हरिद्वार में चरस पहुंचाने वाले बागेश्वर के तस्कर को दबोच लिया है। आरोपित के पास से छह किलो, 55 ग्राम चरस बरामद की गई। प्रदेश में पैर पसार रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर जगह-जगह अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
स्पेशल टास्क फोर्स के तहत गठित एंटी ड्रग टास्क फोर्स को इसी क्रम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तराखंड में कुंभ के दौरान हरिद्वार में बड़ी मात्रा में चरस पहुंचा रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले में टीम कुंभ के दौरान नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी है।
यह भी पढ़े: http://पूजा अर्चना कर कार्यालय में वापस आए CM TSR, पूरा करेंगे कार्यकाल