चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी ऑफिस पहुंचे PM मोदी, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पूर्वोत्तर के इस राज्य की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि उनका वोट विकास और स्थिरता के लिए है। उन्होंने नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-बीजेपीगठबंधन को बहुमत मिलने के लिए भी राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी।

प्रधानमंत्री (PM) ने मेघालय में बीजेपी का समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कड़ी मेहनत करती रहेगी।निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी और उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-बीजेपी गठबंधन ने 33 सीटें जीतकर 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया।

यह भी पढ़े: महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किये जा रहे प्रयास: रेखा आर्या