देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज सैनिक कल्याण निदेशालय में सैनिक कल्याण अधिकारियों की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली । कैबिनेट मंत्री ने सैन्य धाम से जुड़ी तैयारियों के विषय में हर ज़िले के सैनिक कल्याण अधिकारी से जानकारी ली और इस यात्रा से जुड़ी उनकी आवश्यकताओं के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को लंबित कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने व शहीद सम्मान यात्रा से जोड़े कार्यों को जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए । मंत्री ने अधिकारियों को इस यात्रा को और भी भव्य बनाकर, एक उत्सव की तरह मानने को कहा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया की 13 सितंबर को मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की इस यात्रा को लेकर शहीदों के परिजनों में उत्साह है और सभी ने इस प्रयास की सराहना की। उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और इस यात्रा से एक सकारात्मक संदेश न केवल हमारे प्रदेश में बल्कि पूरे देश में जायेगा।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।