देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (STF) और अल्मोड़ा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। अल्मोड़ा जेल में रेड कर एसटीएफ ने तीन मोबाइल, 4 सिम कार्ड और 1 लाख 29 हज़ार कैश बरामद किया है जेल में तैनात चालक उपनलकर्मचारी की संलिप्तता के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चालक के खातों में 10 लाख की ट्रांसेक्शन मिली है मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसटीएफ़ को कलीम अहमद द्वारा जेल से संचालित हो रहे नेटवेक के पुख्ता इनपुट थे और यह भी इन्फॉर्मेशन की थी। कलीम अहमद बिहार के चमपारन जिले के पप्पू लंगड़ा के संपर्क में है। वही एसटीएफ़ ने अवैध हथियारों के साथ 2 शार्प शूटर को भी अरेस्ट किया है जिन्हें कलीम अहमद द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बिहार से हरिद्वार बुलाया गया था। कलीम गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए रुड़की, मंगलौर ,हरिद्वार , साथ ही उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में एसटीएफ़ (STF) की टीमें रवाना की जा चुकी हैं। डीजीपी ने कहा कि जांच लगातार जारी है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।