देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है जिसकी शुरुवात आज सुबह छह बजे से हो चुकी है और 13 जुलाई सुबह छह बजे तक यह लागू रहेगा। इस बार कोविड कर्फ्यू में ज़्यादा ढील देते हुए शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी गई है। प्रदेश में सभी शॉपिंग मॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। लेकिन सिनेमा हॉल, मल्टीपलेक्स व स्वीमिंग पूल फ़िलहाल अभी नहीं खोले जा सकेंगे।
सचिव आपदा प्रबंधन एसएस मुरुगेशन ने इस संबंध में मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। इसके अलावा रविवार को साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों को पारंपरिक रूप से खोलने की इजाजत होगी। लेकिन बाजार सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ही खोले जा सकेंगे। राज्य में शॉपिंग मॉल 50 प्रतिशत क्षमता के हिसाब से खोलने की अनुमति दे दी गई। धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है। लेकिन आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को बरकरार रखा गया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: CM ने उच्चाधिकारियों को दिये समयबद्धता के साथ पत्रावलियों के निस्तारण के निर्देश