ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में दिखे CM पुष्कर सिंह धामी के कड़े तेवर, अस्थाई व्यवस्था को लेकर नाराज

देहरादून: सचिवालय में चल रही है ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक। बैठक में मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी के कड़े तेवर। अस्थाई व्यवस्था को लेकर जता रहे हैं कड़ी नाराजगी। बिजली संकट पर विभाग के बैकअप प्लान को लेकर सीएम (CM) की नाराजगी। 24 घंटे के अंदर सॉल्यूशन के साथ आने को अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश। मुख्य सचिव ने भी दिए कड़े दिशा निर्देश।

 

यह भी पढ़े: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक औचक निरीक्षण करने पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद, पायी खामियां, लगाई फटकार