देहरादून: सेलाकुई में अंग्रेजी शराब की दुकान में एसडीएम (SDM) ने छापामार कर दुकान सेल्समैन को रंगे हाथों ओवर रेट शराब बेचते पकड़ लिया। एसडीएम ने आबकारी निरीक्षक को दुकान स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। लोगों का आरोप है कि इस दुकान के संचालक शराब की अलग अलग बोतलों पर प्रिंट रेट से अधिक मात्रा में अवैध रूप से ग्राहकों से पैसे वसूल रहे थे।
सेलाकुई अंग्रेजी वाइन शॉप में ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत के बाद बुधवार की देर शाम एसडीएम सौरभ असवाल ने अंग्रेजी शराब की दुकान में छापा मारा। जिस दौरान उपजिलाधिकारी विकासनगर द्वारा दुकान के स्टाक एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। जहां उपजिलाधिकारी विकासनगर द्वारा दुकान स्वामी को तय रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचते पकड़ा गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक को दुकान का चालान काटने के निर्देश दिये गये हैं, और दुकान स्वामी को भविष्य में प्रिंट रेट से अधिक पर शराब न बेचने की चेतावनी दी गई है।
यदि दूसरी बार ग्राहकों द्वारा उक्त अंग्रेजी शराब की दुकान से ओवर रेट पर शराब विक्रय किए जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दुकान को सीज किए जाने हेतु शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। दुकान संचालक द्वारा नियमनुसार दुकान पर शराब की कीमतों को लेकर कोई भी रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी जिसका फायदा उठा कर संचालक ग्राहकों से मनमाफिक रेट पर मूल्य से अधिक रुपए वसूलने का काम लंबे समय से करते चले आ रहे थे। उपजिलाधिकारी (SDM) विकासनगर द्वारा संचालकों से शीघ्र दुकान के बाहर शराब की रेट लिस्ट लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि संचालक ग्राहकों से मनमाफिक वसूली ना कर सकें। इधर अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम के पहुंचते ही शराब खरीदने आये लोगों में भी भगदड़ मच गई। इधर, देशी शराब के ठेके पर भी निर्धारित रेट से अधिक मूल्य पर शराब और बीयर बेचने के आरोप भी लग रहे हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: 15 अगस्त की तैयारियों में जुटे DM डॉ आर राजेश कुमार