अपनी मांगों को लेकर डायट प्रशिक्षितों का नंगे पैर रैली निकालकर सचिवालय कूच

देहरादून: प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों पर होने जा रही भर्ती में देरी के खिलाफ डायट प्रशिक्षकों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को एक ही नारा, एक ही सूक्ति..शीघ्र नियुक्ति- शीघ्र नियुक्ति…, शासन मौन- प्रशासन मौन, अब हमारी सुनेगा कौन.. आदि नारों के साथ प्रशिक्षितों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच कर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की।प्रदर्शन के दौरान प्रशिक्षकों ने नंगे पैर सचिवालय तक कूच किया,प्रशिक्षकों के गले में तख्तियां और किसी के गले में जूते और हाथों में थाली चम्मच लेकर आज अनोखा प्रदर्शन किया गया। डायट डीएलएड प्रशिक्षित संघ के प्रदेशभर से जुटे प्रशिक्षित सुबह 10 बजे से ही परेड ग्राउंड पर जुटना शुरू हुए। हिमांशु ने कहा कि पिछले 19 माह से डायट प्रशिक्षित नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक भर्ती नहीं हो सकी। उन्‍होंने कहा कि सरकार के इस रवैये के विरोध में प्रतिदिन धरना उग्र होगा और ऐसा तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमें नियुक्ति नहीं दे देती।
इस प्रदर्शन में अनोखी चीजें देखने को मिली जहां ये सब नंगे पैर सचिवालय कूच को निकले तो गले में किसी ने तख्तियां तो किसी ने जूते तो किसी के हाथों में थाली चम्मच लेकर सरकार को जगाने की कोशिश की गयी।
इनका कहना है कि मंगलवार से शिक्षा निदेशालय में चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो चुका है। अगर सरकार जल्दी इस पर संज्ञान नहीं लेती तो डिप्लोमा वापसी, जुलूस, मंत्री आवास स्थल पर धरना आदि कार्य करने को बाध्य होंगे। प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर प्रशिक्षित भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  https://CM पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से देहरादून से टिहरी झील हेतु 02 लेन टनल का अनुCM पुष्कर