Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी कैंप कार्यालय में DM से विभिन्न समस्याओं को लेकर लोहारी गांव...

जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में DM से विभिन्न समस्याओं को लेकर लोहारी गांव के प्रभावित परिवार ने मुलाकात की

देहरादून: व्यासी जल विद्युत परियोजना से लोहारी गांव के प्रभावित परिवार के लोगों ने आज जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी (DM) डाॅ0 आर राजेश कुमार से विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव न्याय/विधि राजेन्द्र चैहान उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि विस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक निवास हेतु अस्थाई आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाय। लोहारी गांव की अतिरिक्त भूमि पर ही विस्थापन करने का अनुरोध किया ताकि ग्रामीण स्थानीय लोक संस्कृति एवं रीति रिवाज से जुडे़ रहे।
जिलाधिकारी (DM) डाॅ0 आर राजेश कुमार ने उपजिलाधिकारी चकराता एवं यूजेवीएनएल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बुधवार को चिन्हित स्थल पर पहुंच कर संयुक्त निरीक्षण करे। कहा कि उक्त स्थल का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराते हुए क्षेत्र की सुरक्षा के मापदण्डों का भली भांति पालन करते हुए स्थान का चिन्हांकन किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को मानवीय पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए एक सप्ताह के भीतर लोहारी गांव से हटाये गए परिवारों के लिए अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था की जाए तथा ग्रामीणों को अस्थायी निवास हेतु चिह्नित किए गए स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी चकराता एवं यूजेवीएनएल के अधिकारियों को मौके पर जाकर लोहारी ग्राम वासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: CM धामी ने किया रूद्रपुर में 23वें राष्ट्रीय वालीवाल यूथ चेम्पियनशिप का शुभारम्भ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular